नयी दिल्ली : विस्तारा एयरलाइंस ने मशूहर हास्य अभिनेता कुणाल कामरा पर 27 अप्रेल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इंडिगो की आंतरिक समति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया . इस साल 28 जनवरी को पत्रकार अर्नव गोस्वामी से उलझने के बाद चार एअरलाइनसों इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी.

गौरतलब है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था. जिस पर इंडिगो एयरलाइंस ने कामरा को 6 महीने के लिए बैन कर दिया था. जिसके बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा को 6 महिने के लिए बैन कर दिया था. लेकिन इस कड़ी में अब विस्तारा एयरलाइंस भी शामिल हो गयी है.