विशाखापट्टनम : हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में आज ट्रॉयल के दौरान एक क्रेन टूटकर गिर गया, इस दुर्घटना में अबतक 11 लोगों के मारे जाने की सूचना है.इस संबंध में वहां के डीसीपी सुरेश बाबू ने जानकारी दी है.

दुर्घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए विशाखापट्टनम के डीसी विनय चांद ने बताया कि यह नया क्रेन था. इसे पूरी तरह सेवा में लाने के लिए ट्रॉयल चल रहा था, उसी दौरान यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इस मामले में हिंदुस्तान शिपयार्ड और प्रशासन दोनों ही जांच कर रहे हैं.

शुरुआत में ऐसी जानकारी मिल रही थी कि दुर्घटना में 10 लोग मारे गये हैं, लेकिन डीसी ने बताया कि 11 लोग मारे गये हैं. जिस वक्त क्रेन गिरा उससे लोडिंग का काम हो रहा था. क्रेन के आसपास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे जिनमें से 11 की मौत हो गयी है.

Also Read:
जब अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे राममंदिर का भूमिपूजन, इस देश में होगी ऑनलाइन प्रार्थना

Posted By : Rajneesh Anand