‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Viral Video : राजस्थान के जयपुर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि मामला बढ़ने पर शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है जो एक छात्र से पैर दबवा रही थी. चौंकाने वाले वीडियो में जयपुर के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका फर्श पर लेटी हुई है और छात्र उसके ऊपर खड़े होकर उसके पैरों की मालिश कर रहे हैं.
Read Also : Video Viral: नदी में गिरी दुल्हन और देखता रहा दूल्हा
क्यों स्कूल में बच्चों से पैर दबवा रही थी शिक्षिका रेखा सोनी?
इस वीडियो से इंटरनेट यूजर नाराज दिख रहे हैं और उचित आचरण पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मामले को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद जांच के लिए करतारपुरा स्थित सरकारी स्कूल में एक अधिकारी को भेजा गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में तृतीय श्रेणी की शिक्षिका रेखा सोनी का आचरण नियमों के खिलाफ पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. एक अन्य अधिकारी ने शिक्षिका के हवाले से बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और पैर में दर्द हो रहा था इसलिए वह कक्षा में लेट गई और छात्र से पैर दबाने को कहा. शिक्षिका का आचरण नियमों के अनुसार नहीं था इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.