Viral Video: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक के मैसूर में माइलरी अग्रहारा रेस्तरां में डोसा बनाने में हाथ आजमाया. जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है भीड़ के बीच सिक्योरिटी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा रेस्तरां में अंदर जाती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे रेस्तरां के किचन में प्रवेश करती हैं जहां मौजूद लोग उनका हाथ जोड़ कर स्वागत करते हैं. फिर डोसा तवा पर वे अपने हाथ से डोसा बेटर डालती हैं. डोसा के पकने पर उसे पलटती भी हैं. यह वीडियो कुल 1 मिनट 10 सेकेंड का है जिसे कांग्रेस की ओर से जारी इस वीडियो के अंत में रेस्तरां में वे बैठ कर एंज्वाय करते नजर आ रही हैं. आज करीब 12 बजकर 45 मिनट पर डाले गये इस वीडियो को अबतक 22.9 K व्यूज मिल चुके हैं. आगे देखें वीडियो.