‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Viral Video: यूपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि बाइक एक कैदी चला रहा है. वो भी बिना हेलमेट के… बाइक के पीछे वाली सीट पर पुलिसवाला बैठा है, हेलमेट लगाकर…वीडियो को प्रिया सिंह नाम के एक्स यूजर ने भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- वाकई यूपी में पुलिस वाले गजब भौकाल में हैं. अब इस घटना को ही देख लीजिए. पुलिस वाले ने युवक को गिरफ्तार किया. फिर उसे हथकड़ी पहनाई. और ठंड से बचने के लिए बाइक के पीछे बैठ गया. कैदी बाइक चला रहा है. मैनपुरी की घटना है, अब बताइए हैं न यूपी पुलिस की फूल मौज. देखें वीडियो
कार में सवार लोगों ने बनाया वीडियो
कार में सवार लोगों ने यह वीडियो बनाया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे अपलोड किया जो अब वायरल हो रहा है. कार में बैठे लोग कहते दिख रहे हैं कि ये है यूपी का महुगांव…यहां कैदी को पकड़ते हैं और उसी से गाड़ी भी चलवाते हैं. कैदी बिना हेलमेट के जा रहा है…अरे बाप रे…
Read Also : Viral Video: ट्रैफिक चालान से बचने का अनोखा तरीका, Shin Chan की आवाज में लड़की ने पुलिस को किया परेशान
वीडियो पर यूजर दे रहे हैं रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये यूपी पुलिस है कुछ भी कर सकती है! हेलमेट खुद पहन लिया अपनी जान सर्वोत्तम है चाहे कैदी कों कुछ भी हो जाए! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पीछे से भागने के चांस रहते हैं. बुद्धिमानी भरा काम है. हो सकता है जैसे ही कैदी पीछे बैठे उसको भगाने के लिए कोई वाहन लगे हों.