‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Viral Video: कनाडा में भारतीयों के प्रति नस्लभेदी (Racism against Indians in Canada) रवैया एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स को भारतीय छात्रों पर नस्लभेदी टिप्पणी करते और उन्हें ‘शरणार्थी’ कहकर संबोधित करते हुए देखा गया. यह घटना भारतीयों के प्रति बढ़ते भेदभाव को उजागर करती है.
वीडियो को आरटीएन कनाडा के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा किया गया है. इसमें लिखा गया है, “एक विदेशी शख्स ने भारतीयों का वीडियो बनाकर अपमान किया.” करीब 38 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति कुछ युवकों और युवतियों को देखकर कहता है, “ये भारत से रिफ्यूजी यहां आ गए हैं. यह जस्टिन ट्रूडो का शासन है. बहुत सारे भारतीय हैं.”
इसे भी पढ़ें: एंबुलेंस के झटके से विधवा से सुहागन बन गई महिला
इसके बाद वह समूह के पास जाकर कैमरा जूम करता है और कहता है, “इनमें से अधिकांश भारत से हैं. जस्टिन ट्रूडो का धन्यवाद.” हालांकि, युवक और युवतियां उसकी टिप्पणियों को अनदेखा करते हुए नजर आते हैं. आरटीएन ने यह भी दावा किया है कि यह वही शख्स है, जिसने दिसंबर 2024 में एक और वीडियो में एक भारतीय कपल को भोजन के दौरान परेशान किया था.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. कई यूजर्स ने कनाडा में अप्रवासियों के योगदान को याद दिलाते हुए इस तरह की घटनाओं की निंदा की. एक यूजर ने लिखा, “44 मिलियन अप्रवासी कनाडा की अर्थव्यवस्था को चला रहे हैं.” इस वीडियो ने कनाडा में अप्रवासी भारतीयों के खिलाफ हो रहे नस्लभेदी व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में 14 लोगों के हत्यारे शम्सुद्दीन जब्बार के घर से क्या मिला?