Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का वीडियो है जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं. दरअसल, बाइक सवार तीन शख्स अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर से टकराते वीडियो में नजर आ रहे हैं. वे हवा में उछल जाते हैं. हादसा NH28 हाइवे के HP पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के महुआरी चौराहा ढाढा के पास का वीडियो है. अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर से बाइक सवार टकरा गए. टक्कर के बाद तीनों युवक हवा में बॉल की तरह उछल गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है. देखिए ये वायरल वीडियो.