Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा इस वीडियो में एक फंक्शन चलता हुआ दिख रहा है. जिसमें दूल्हा और दुल्हन नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन अचानक खड़ी होकर नाचना शुरू कर देती है. इस गाने के बोल सुनकर दूल्हा काफी हैरान नजर आने लगता है.

Also Read: Katchatheevu Issue: कच्चातिवु की चर्चा के बीच श्रीलंका ने मछुआरों को किया रिहा, अपने वतन पहुंचकर खिल उठे चेहरे

गाने के बोल से दूल्हा हुआ परेशान

इस वायरल वीडियो में दुल्हन नाचते और गाते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है की दुल्हन अपनी मर्जी के गाने पर नाचने के लिए स्टेज पर चल पड़ती है. पर इन सब सबसे दिलचस्प था गाने के बोल. यदि आप उस गाने के बोल पर ध्यान देंगे तो आपको भी दूल्हे के दिल का हाल आसानी से पता चल जाएगा.
इस गाने के बोल हैं ‘सिंगल रहने दे’. इस वीडियो में दूल्हा दबी-दबी हंसी हंस रहा है.

Also Read: PM Modi Poland Visit: पोलैंड में बोले पीएम मोदी- UN में सुधार समय की मांग, रूस-यूक्रेन युद्ध चिंता की बात