एनकाउंटर के बाद विकास दुबे की मां की तबीयत ख़राब होने की सूचना है. बताया जा रहा था कि विकास दुबे की मां सुबह से पूजा कर रही थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें एनकाउंटर की सूचना मिली, वे पूजा छोड़कर उठ गई.. बता दें कि कानपुर के भौंती बायपास के पास आज सुबह एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में विकास दुबे को मार गिराया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार विकास की मां उसके सही सलामत लखनऊ पहुंचने के लिए पूजा कर रही थी, लेकिन उन्हें जैसे ही मीडिया के माध्यम से बताई गई कि विकास का एनकाउंटर हो गया है, वे पूजा छोड़ घर के अंदर चली गई. विकास के एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि खबर सुनन के बाद मां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है.

इससे पहले, विकास की मां सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे का ससुराल मध्य प्रदेश में है और वह हर साल उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन-पूजन के लिए जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या कहती हूं, सरकार जो उचित समझे वही उसके साथ करे.

हर साल महाकाल जाता था विकास– विकास की मां ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर जाता था, मां ने कहा कि विकास को महाकाल ही बचाए हैं. हालांकि मां सरला देवी ने बताया कि आखिर फैसला सरकार को ही करना है. उसे जो करना है करे.

Also Read: Vikas Dubey Encounter : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया ‘विकास दुबे कानपुर वाला’, एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद भागने की कर रहा था कोशिश

विकास का एनकाउंटर– कानपुर पुलिस एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया है. पुलिस ने उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराय, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर गाड़ी के रास्ते ले जा रही थी, लेकिन भौंती बायपास के गाड़ी पलटने के बाद यह एनकाउंटर हुआ.

Also Read: Vikas Dubey Encounter live Update : मारा गया गैंगेस्टर विकास दुबे, STF की गाड़ी पलटने के बाद हुई मुठभेड़

Posted By : Avinish Kumar Mishra