‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Vikas Dubey Encounter : कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में विकास पर गोली चलाई थी. मीडिया को एनकाउंटर की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायर की जिसमें वह घायल हो गया.
आगे कुमार ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद विकास दुबे को मृत घोषित कर दिया गया. पहले विकास दुबे से सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने पुलिसवालों को जान मारने की नीयत से फायरिंग की. इसके बाद बचाव में पुलिस ने उसपर गोली चलाई.
सूबे के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि क्रॉस फायरिंग में विकास को 4 गोलियां लगी और वह मारा गया. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की जिसमें विकास घायल हो गया. इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए, एसटीएफ के दो कर्मी घायल हुए.
प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे. जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं.
आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया. पुलिस के अनुसार उज्जैन से कानपुर लाते समय हुए सड़क हादसे में एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद दुबे ने भागने का प्रयास किया.
पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद दुबे ने मौके से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह मारा गया. वहीं, पुलिस वाहन पलटने से पुलिस निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल भी हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
Also Read: Vikas Dubey Encounter: आठ पुलिसकर्मियों की हत्या से लेकर विकास दुबे के एनकाउंटर तक जानें पूरी कहानी
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि सड़क दुर्घटना सुबह हई. उन्होंने कहा कि तेज बारिश हो रही थी. पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये। उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया.
Posted By : Amitabh Kumar