भारत में 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया था. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ को एनडीए का प्रत्याशी बनाकर भाजपा देश के जाट समुदाय को साधने का प्रयास किया है. वहीं, विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाकर संयुक्त प्रगतिशील गठनबंधन (यूपीए) ने भाजपा के खिलाफ अपनी एकजुटता और मजबूती को प्रदर्शित करने की कोशिश की है.