नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्‌विटर अकाउंट से ट्‌वीट करके दी गयी है. ट्‌वीट में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति का रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये हैं. वे एसिम्टोमैटिक हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्हें होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. उनकी पत्नी ऊषा नायडू कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.


Also Read: कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का निधन, भाई संभालेंगे गद्दी

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच कई राजनेता, मंत्री और अधिकारी भी इसकी चपेट में आये हैं. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भरती थे और आज ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. कुछ दिनों पहले ही रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन हुआ है.

Posted By : Rajneesh Anand