उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया जिससे वहां करीब चालीस मजदूर फंस गए. इन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है. सोमवार सुबह न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटनास्थल का वीडियो शेयर किया है जिसमें राहत बचाव करते कर्मी नजर आ रहे हैं. प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि काम बड़ी तेजी से चल रहा है. हर कोई पूरी मेहनत से काम कर रहा है. हम कल दुखी थे क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से बात नहीं कर पा रहे थे. लेकिन फिर हम उनसे बात करने में सक्षम हो गए. बताया जा रहा है कि सुरंग में फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी के जरिये संपर्क स्थापित हुआ है. फंसे मजदूरों को पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इस बीच लोडर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मकिंग का काम चल रहा है. सुरंग का लगभग 30-35 मीटर हिस्सा टूट गया है. घटना रविवार सुबह 5:30 बजे के आसपास हुई. हमारे पास लगभग 40-45 लोग के फंसे होने की जानकारी आई. सभी सुरक्षित हैं.

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक राजेश पंवार ने हादसे के बाद जानकारी दी कि सुरंग में फंसे लोगों ने पाइप से पानी बाहर गिराया है. इससे संकेत मिल रहा है कि वे सभी सुरक्षित हैं. इस बीच एनएचआईडीसीएल द्वारा उपलब्ध कराए गए रिकॉर्ड के मुताबिक सुरंग के अंदर करीब 40 श्रमिक फंसे हुए हैं. इन मजदूरों में यूपी, बिहार, बंगाल और झारखंड के भी मजदूर हैं.

नवयुग इंजीनियरिंग ने जो लिस्ट जारी की है उससे यह जानकारी सामने आई है कि सुरंग में फंसे मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हैं. इस खबर के सामने आने के बाद मजदूरों के परिवार में दिवाली के दिन गम का माहौल हो गया. सभी इन मजदूरों के सकुशल सुरंग से निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Also Read: क्या है नई सुरंग बनाने की विधि? इंजीनियरों ने कश्मीर रेल लिंक परियोजना के लिए किया इसे विकसित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को फोन कर घटना की जानकारी ली. पीएम मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लेपचा से लौटते ही प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन किया और सुरंग में फंसे श्रमिकों की स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. आपको बता दें कि पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए सेना के जवानों के बीच लेपचा पहुंचे थे.

उत्तरकाशी हादसा: यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल के मजदूर सुरंग में फंसे, देखें वीडियो 2
Also Read: उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल टूटी, दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की आशंका, देखें वीडियो

प्रशांत कुमार (सर्किल ऑफिसर) ने जानकारी दी कि मलबा लगभग 60 मीटर तक है… जैसे हम मलबा हटा रहे हैं, ऊपर से मलबा गिर रहा है. हमने लगभग 15-20 मीटर तक मलबा हटा लिया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. सुरंग के अंदर ऑक्सीजन, राशन और पानी भी भेजा जा रहा है. सुरंग के अंदर लगभग 40 लोग हैं.