Uttarakhand Polls 2022 उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसी के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा आज उत्तराखंड पहुंचे. यहां किच्छा के इंदिरा गांधी मैदान में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने उनपर जमकर निशाना साधा.

क्या हमने कभी आपसे इसका सबूत मांगा, आप किसके बेटे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि मेंटलिटी देखिए. देश के गौरव जनरल विपिन रावत के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया. इस पर राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ मांगा. उन्होंने सवाल किया कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? क्या हमने कभी आपसे इसका सबूत मांगा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने हड़ताल की है, तो आपको सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया. भारतीय सेना ने अगर कहा कि उसने पाकिस्तान में बम फोड़ा है तो फोड़ा है.


सैनिकों का अपमान करना बंद करे कांग्रेस: सीमए बिस्वा

असम के सीएम ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपको उत्तराखंड का भारतीय सेना में नौकरी करने वाले बेटों पर विश्वास नहीं है. क्या आपको विपिन रावत पर विश्वास नहीं है. आपको क्यों प्रूफ चाहिए. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सैनिकों का अपमान करना बंद करो. देश सबसे ऊपर होता है. देश के लिए लोग जीते हैं और मरते हैं.

हिजाब मुद्दे पर कही ये बात

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि कॉलेज में हिजाब की जरूरत नहीं है. मुस्लिम बच्चों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि मुस्लिम बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बने. कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हुए आई है. उन्होंने कहा कि सभी इस्लामिक देश कह रहे हैं कि हिजाब जरुरी नहीं है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कह रहे हैं कि हिजाब पहनों. लेकिन, उनका एक भी वक्तव्य नहीं मिलेगा, जहां पर वे बोल रहे हों कि आप लोग इंजीनियरिंग, मेडिकल पढ़ो. आप विश्वविद्यालय में जाओ. उन्होंने कहा कि अगर हरीश रावत यहां पर मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलते हैं तो जो लोग मुस्लिम विश्वविद्यालय से पास करेंगे, उनको क्या रिलायंस में नौकरी मिलेगी? वे क्या यूपीएससी (UPSC) पास करेंगे? कौन से विषय आप वहां पढ़ाएंगे?

Also Read: गोवा के लोगों से केजरीवाल का सवाल, कहा- आपको 24 घंटे फ्री बिजली चाहिए या नहीं, ये जादू सिर्फ मेरे पास