‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
UP Dibrugarh Train Accident: गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद उस मार्ग में चलने वाली कई रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, तो कई के रूट बदल दिए गए हैं. भारतीय रेल ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पोस्ट कर जानकारी दी है. हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है.
इन ट्रेनों के रूट बदले गए
- 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन- अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- 15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट- बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
- ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. गोंडा, लखनऊ, सीवान, छपरा और देवरिया सदर के लिए नंबर जारी किया गया है.