केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बने महर्षि विश्वामित्र, दिल्ली रामलीला में किया अभिनय, देखिए Video

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान राम के गुरु महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वो तपोभूमि से हैं और मुझे उनका अभिनय करने का मौका मिला है.

By Pritish Sahay | October 17, 2023 10:33 PM
an image

Lav kush Ramlila: दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला की ओर से आयोजित रामलीला इस बार बेहद खास रही. क्योंकि रामलीला में इस बार केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे नए अंदाज में नजर आये. रामलीला में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रामायण के खास पात्र ऋषि विश्वामित्र की भूमिका निभाते दिखे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि महर्षि विश्वामित्र की भूमिका करने का मौका मिला है.

उन्होंने कहा कि वो तपोभूमि से हैं और मुझे उनका अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि मैं ऋषि विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मंचन से पूरी दुनिया में यह संदेश जाएगा की भगवान राम को उनके गुरु विश्वामित्र ने अच्छी शिक्षा दी.

मेरे लिए यह सौभाग्य की बात- केंद्रीय मंत्री
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान राम के गुरु महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वो तपोभूमि से हैं और मुझे उनका अभिनय करने का मौका मिला है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह दशहरा, दुर्गा पूजा, दीपावली खास है. गौरतलब है कि बिहार का बक्सर महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि है और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे यहीं से बीजेपी सांसद हैं.

Exit mobile version