UGC-NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है. ऐसे संकेत मिले थे कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और पवित्रता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए. कुछ समय बाद एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से शेयर की जाएगी. साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है.

NEET-UG 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र को किया नोटिस, कहा-0.001% भी लापरवाही हुई है तो जांच हो

NEET Row: शिक्षा मंत्री ने माना NTA में सुधार की जरूरत, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

11 लाख से अधिक छात्रों ने कराया था पंजीकरण

UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया था कि देश के 317 शहरों में 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत ने नेट परीक्षा दी थी. यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर’ के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ के पद के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है. यूजीसी-नेट की परीक्षा का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करती है. यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाता है.

हर साल दो बार होती है UGC-NET की परीक्षा

UGC-NET की परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है. UGC-NET को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब NEET परीक्षा को लेकर विवाद हो गया. उस परीक्षा में घोर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. NEET परीक्षा पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि NEET (UG) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. पटना में हुए परीक्षा में कथित कुछ अनियमितता के कई आरोप लगे. इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

मंत्रालय ने आगे कहा कि कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह दोहराया जाता है कि इस मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है् उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई. क्या अब जवाबदेही तय होगी. क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे.