चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे ने याचिका दायर कर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है. लेकिन उद्धव गुट को आज सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है, सीजेआई ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्रक्रिया के तहत मंगलवार को याचिका दाखिल करने के लिए कहा है. मालूम हो चुनाव आयोग ने दो दिनों पहले एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया और उन्हें पार्टी का नाम व चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. इस फैसले पर उद्धव गुट ने भारी नाराजगी जाहिर की है.

उद्धव ठाकरे ने बुलायी अहम बैठक

उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है. बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.

शिवसेना के नाम एवं चुनाव निशान को ‘खरीदने’ के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ: संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना पार्टी के नाम एवं निशान ‘तीर-धनुष’ को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है. हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के विधायक सदा सर्वांकर ने राउत के दावे का खंडन किया और सवाल किया, क्या संजय राउत खजांची हैं.

Also Read: Shiv Sena: शरद पवार ने कहा, ‘विवाद में नहीं पड़ना चाहूंगा’, उद्धव ठाकरे ने बताया था ‘लोकतंत्र के लिए घातक’

चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को बताया असली शिवसेना

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ धड़े को असली शिवसेना की मान्यता देते हुए उसे चुनाव निशान ‘तीर-धनुष’ आवंटित करने का आदेश दिया. पार्टी संगठन पर काबिज होने को लेकर चले लंबे संघर्ष पर 78 पन्नों के अपने आदेश/फैसले में निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे धड़े को उसे आवंटित किया गया चुनाव निशान ‘जलती मशाल’ महाराष्ट्र में विधानसभा उपचुनाव होने तक रखने की अनुमति दी.