अमृतसर / नयी दिल्ली : नये कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवानेवाले किसानों को रविवार को दिल्ली से लेकर पंजाब तक श्रद्धांजलि दी गयी. मालूम हो कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. इनमें कई लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है.

पंजाब के अमृतसर में रविवार की देर शाम किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवानेवालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडललाइट मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने हाथों में कैंडल के साथ-साथ बैनर-पोस्टर लेकर कृषि कानून का विरोध भी जताया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए.

मालूम हो कि इससे पहले नये कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवानेवाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस उत्तरी दिल्ली के बुरारी स्थित संत निरंकारी मैदान में निकाला गया था. श्रद्धांजलि जुलूस में भी महिलाएं शामिल हुई थीं.

बुरारी के संत निरंकारी समागम मैदान में निकाले गये श्रद्धांजलि जुलूस में शामिल एक किसान ने कहा कि, ”देश भर के किसान उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवायी है.”