केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर युगल ने बुधवार को माता-पिता बनने की जानकारी साझा की. जोड़े ने हाल में गर्भावस्था की जानकारी भी साझा की थी, देश में इस तरह का ये पहला मामला माना जा रहा है जब कोई ट्रांस कपल बच्चे को जन्म दे रहा है. ट्रांसजेंडर जोड़े के एक सदस्य जिया पावल ने को बताया कि,  सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ. पावल ने कहा कि जहाद (जच्चा) और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ट्रांस कपल ने बच्चे की लैंगिक जानकारी नहीं दी

जोड़े ने बच्चे की लैंगिक पहचान की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी वह इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते. पावल ने पार्टनर जहाद के आठ महीने की गर्भवती होने के संबंध में इंस्टाग्राम पर हाल ही में घोषणा की थी. यह युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है.

Instagram पर लिखा भावुक पोस्ट

कपल ने ये जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की मदद से साझा करते हुए लिखा कि, 8 फरवरी को सुबह 9:37 बजे लंबे इंतजार के बाद हमारा सपना पूरा हुआ. खुशी का अहसास के साथ मेरी बाहों में उसका आना अच्छा लगा. आप सभी का शुक्रिया.