‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Toll Plaza:टोल प्लाजा पर अक्सर गाड़ियों की लंबी लाइन लगने के कारण जाम लग जाता है. टोल प्लाजा पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तकनीक का प्रयोग करेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कंपनी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने एक जीआईएस आधारित सॉफ्टवेयर विकसित किया है. यह सॉफ्टवेयर टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम का रियल टाइम निगरानी करने में मदद करेगा. पहले चरण में इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग के लिए 100 टोल प्लाजा का चयन किया गया है. टोल प्लाजा का चयन नेशनल हाईवे हेल्पलाइन नंबर 1033 पर टोल प्लाजा पर जाम संबंधी फीडबैक के आधार पर किया गया है. आने वाले समय में इस तकनीक का प्रयोग सभी टोल प्लाजा पर किया जायेगा.
टोल प्लाजा संबंधी सभी जानकारी का चलेगा पता
इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग से टोल प्लाजा का नाम लोकेशन, कतार की लाइव स्टेटस, वेटिंग टाइम, गाड़ियों की गति का सटीक पता लगाया जा सकेगा. यह टोल प्लाजा पर जाम का अलर्ट, लेन में बदलाव करने का भी सुझाव देगा. इस सॉफ्टवेयर से अधिकारियों को ट्रैफिक संबंधी डेटा का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे मौसम की जानकारी, स्थानीय पर्व की भी जानकारी मिलेगी. इस जानकारी के आधार पर अधिकारी समय पर ट्रैफिक संबंधी उपाय कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग से टोल प्लाजा के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और जवाबदेही तय करने में मदद मिलेगी साथ ही जाम से मुक्ति दिलाने में इससे मदद मिलेगी.