‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Serum Institute of India, Covishield vaccine, Vaccination : देश भर में वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार की सुबह पांच बजे तीन तापमान नियंत्रित ट्रकों की पूजा कर पुणे हवाई अड्डा के लिए रवाना किया गया. यहां से देश भर के विभिन्न शहरों में पहली खेप में आज 56.5 लाख वैक्सीन भेजी जा रही है. मालूम हो कि सरकार ने अप्रैल माह तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 4.5 करोड़ से अधिक की खुराक की आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया है. भारत में पहले 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इनमें देश के विभिन्न राज्यों के हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से नीचे के वैसे बीमार लोग, जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा.