‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Breaking News : किसानों के ट्रैक्टर मार्च (Tractor Parade) में हिंसा (violence) के बाद आज किसान आंदोलन ( Farmers Protests ) में फूट पड़ गयी और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया. संगठन के नेता वीएम सिंह ( VM Singh) ने खुद मीडिया के सामने आकर इस बात की घोषणा की. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme Court) स्किन टु स्किन टच मामले में बंबई हाईकोर्ट (Bombay High court) के फैसले पर रोक लगा दी. आईपीएल (IPL Auction) नीलामी की घोषणा भी आज हुई, 18 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) आज एक बार फिर अस्पताल में भरती हो गये हैं. ऐसी ही अनेक Breaking News से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहें का यह ब्लॉग:-