उत्तराखंड में बाघ का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. जबकि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद कर दिया गया है.

17 और 18 अप्रैल को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

बाघ के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दे दिया है. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने बताया, 17 और 18 अप्रैल को रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही बाघ पर नजर

बाघ पर निगराने के लिए इलाके में ड्रोन और कैमरे लगाये गये हैं. दरअसल रिखणीखाल के डल्ला गांव में बाघ ने वृद्ध पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद से ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बाघ को पकड़ने के लिए गांच में पिंजरा लगाया गया है. ड्रोन से बाघ पर निगरानी रखी जा रही है.

Also Read: कहां गया अमृतपाल सिंह? 9 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश, उत्तराखंड के इस शहर में छिपे होने का शक

बाघ के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल

उत्तराखंड में बाघ के आतंक से इलाके में भारी दहशत है. लोग में भय का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है. शाह ढलते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं. हालांकि वन विभाग के अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए लगातार इलाके में गश्ती कर रहे हैं.

Also Read: अगर देखने हों बाघ तो आइये उत्तराखंड का जिम कार्बेट, सबसे उम्दा है यह अभयारण्य