हर घर तिरंगा अभियान के तहत जम्मू कश्मीर के डोडा में भगोड़े आतंकियों के परिवार ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भाई पाकिस्तान में आतंकवादी है. वह कम उम्र में पाकिस्तान चला गया था. हम चाहते हैं कि वह वापस भारत आए. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराते रहे हैं. दरअसल, केंद्र सरकार की आग्रह पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जम्मू कश्मीर सहित देशभर में लोग उत्साह के साथ अपने घरों के बाहर तिरंगा फहराते दिख रहे हैं.


घाटी के युवाओं में भारी उत्साह

जम्मू कश्मीर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस संबंध में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिहं ठाकुर ने कहा कि एक समय था, जब कश्मीर घाटी में तिरंगा जलाया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से अब कोई भी व्यक्ति जम्मू-कश्मीर के किसी भी कोने में और कभी भी राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है.

20 करोड़ से अधिक बांटे गए तिरंगे

संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि देश में हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा के बाद से लोगों को 20 करोड़ से अधिक तिरंगे उपलब्ध कराये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की थी. संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अभियान की घोषणा के बाद से देशवासियों को 20 करोड़ से अधिक तिरंगे उपलब्ध कराये गये हैं.

Also Read: Explainer : क्या है हर घर तिरंगा अभियान? जानिए 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन में अंतर
जम्मू के 10 जिलों में छात्रों को किया जागरूक

वहीं, जम्मू कश्मीर में एक लाख से अधिक छात्रों को इस अभियान के तहत जागरूक किया गया है. जम्मू संभाग के दस जिलों में पीटीएम में एक लाख से अधिक छात्रों व अभिभावकों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.