जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आज सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और दो घायल हैं, साथ ही एक बच्चे के मारे जाने की सूचना भी है. अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे उसी वक्त यह हमला हुआ. सीआरपीएफ की यह टुकड़ी हाईवे की सुरक्षा में लगी थी. घटना की जानकारी सीआरपीएफ की ओर से दी गयी है. आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के अंवतिपुरा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना भी है. इस वर्ष अबतक सौ से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं.

इधर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी शुक्रवार सुबह मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान ने मुठभेड़ का रूप ले लिया जब आतंकवादियों ने बल के खोज दल पर गोलियां चला दीं और जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं.

Also Read: India China LAC Clash : सीमा पर तनातनी के बीच लद्दाख में वायु और थल सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास, सुखोई और मिग भी शामिल

अधिकारी ने बताया कि रातभर घेराबंदी जारी रखी गई और शुक्रवार तड़के एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया गया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा हुआ था, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है. साथ ही बताया कि अभियान अब भी जारी है.