Telangana Polls : तेलंगाना में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद! बस यात्रा के साथ राहुल-प्रियंका ने भरी हुंकार
Telangana Assembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार का आगाज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रदेश में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को बस यात्रा के साथ पार्टी के अभियान की शुरुआत की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/rahul-priyanka-1024x683.jpg)
Telangana Assembly Election: तेलंगाना में आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस यात्रा शुरू कर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. हम पहले ही बीजेपी को हरा चुके हैं. रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना चुनाव में बीआरएस की जीत हो. भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रही हैं,वे कांग्रेस को हराने का प्रयास कर रही हैं.
राहुल, प्रियंका ने बस यात्रा के साथ की प्रचार अभियान की शुरुआत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज यानी बुधवार को तेलंगाना में बस यात्रा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज विशेष विमान से दोपहर बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से दोनों हेलीकॉप्टर से रमन्ना मंदिर भी गए. जहां दर्शन के बाद राहुल और प्रियंका ने बस यात्रा के साथ चुनावी प्रचार का शंखनाद किया.