बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना हमने सोचा था उससे कहीं ज्यादा भव्य कार्यक्रम यहां आयोजित होने जा रहा है. 100 से ज्यादा मित्र देशों और 800 से ज्यादा एग्जीबिटर्स के साथ ये अब तक देश का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो है. उन्होंने कहा कि हमने एयरो इंडिया 2023 को एक बड़े आयोजन के रूप में देखा था, लेकिन इसने और भी भव्य आयोजन का रूप ले लिया है.

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध- राजनाथ सिंह: एयरो इंडिया शो में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा लक्ष्य साल 2024 तक 25000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात हासिल करना है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य एक जीवंत और विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग बनाना है ताकि हम रक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के समग्र विकास में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. उन्होंने आयोजन को लेकर कहा कि इस रास्ते पर आगे बढ़ने में भी यह आयोजन मदद करेगा.


Also Read: सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम करके आंकती रही कांग्रेस, दौसा की रैली में भड़के पीएम मोदी

विंग्स ऑफ द फ्यूचर की थीम आकर्षण का केन्द्र: बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया शो में विंग्स ऑफ द फ्यूचर की थीम वाला इंडिया पवेलियन इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होगा. यह मंडप दुनिया को नए भारत की संभावनाओं, अवसरों और संभावनाओं से परिचित कराएगा.