‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने जांच के सिलसिले में 13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में मौजूद सभी स्टाफ के बयान लिए. इधर पुलिस ने अब तक जो भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं, उन्हें जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है.
मालीवाल मारपीट मामला LG तक पहुंचा
आप सांसद के साथ सीएम आवास में मारपीट मामला दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना तक पहुंच गया है. राज निवास ने इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान जारी किया. जिसमें एलजी ने कहा, मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं. एलजी ने बताया, सोमवार को मालीवाल ने उन्हें फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव, अपने ही सहकर्मियों द्वारा दी जाने वाली धमकी और शर्मिंदगी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सबूतों के साथ कथित छेड़छाड़ और जबरदस्ती पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की.
एलजी ने अरविंद केजरीवाल से मांगा जवाब
एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मालीवाल मामले में बयान देने के लिए कहा है. एलजी ने कहा केजरीवाल की चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के पूरे राजनयिक समुदाय का घर है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और असंवेदनशील और षड्यंत्रकारी अवमाननापूर्ण सरकारी प्रतिक्रिया दुनिया भर में भारत की छवि को खराब करती है.
स्वाति मालीवाल बीजेपी के लिए कर रही काम
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान पर आप ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. आप ने कहा, एलजी के बयान से साबित होता है कि स्वाति मालीवाल बीजेपी के लिए काम कर रही हैं. बीजेपी चुनाव के दौरान हर दिन नई साजिश रच रही है. कभी शराब घोटाला, कभी स्वाति मालीवाल, कभी विदेशी फंडिंग के झूठे आरोप. चुनाव के दौरान बीजेपी हर दिन नए हथकंडे अपनाएगी. बीजेपी बुरी तरह हार रही है, मोदी जी की डूबती नैया स्वाति मालीवाल का सहारा ले रही है.
क्या है मामला
दरअसल आप की राज्यसभा सांसद स्वति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मालीवाल ने पुलिस शिकायत में बताया कि 13 मई को जब वो सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पहुंची थीं, तो सीएम के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. इस मामले में मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.
Also Read: Swati Maliwal case: विभव कुमार को लेकर मुंबई क्यों जा रही है दिल्ली पुलिस? जानें वजह