मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी में विस्फोटक मिलने से हड़कंप, चिठ्ठी में लिखा-मुकेश भाई और नीता भाभी, ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई आवास ‘एंटिलिया’(Antilia) के बाहर बीते दिन एक संदिग्ध गाड़ी में जिलेटिन (Gelatin) की 20 छड़ें मिली थीं, साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा, इसकी जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जो भी असलियत है, वह जांच में जल्द सामने आएगी. वहीं, संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 2:02 PM

Mukesh Ambani के नाम धमकी भरा खत, लिखा-मुकेश भाई और नीता भाभी, ये तो सिर्फ ट्रेलर | Prabhart Khabar

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई आवास ‘एंटिलिया’(Antilia) के बाहर बीते दिन एक संदिग्ध गाड़ी में जिलेटिन (Gelatin) की 20 छड़ें मिली थीं, साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा, इसकी जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जो भी असलियत है, वह जांच में जल्द सामने आएगी. वहीं, संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.’

Exit mobile version