Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है जो पहले से ही इसकी जांच में जुटी थी. अब CBI ही इस पूरे मामले की जांच करेगी. वहीं सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने कहा, अब आगे की जांच की जाएगी. इसके लिए टीम मुंबई जाएगी. इस समय बाकी की डीटेल नहीं दी जा सकती.तो क्या सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में फॉरेंसिक सबूत मिलेंगे? यह सवाल हर किसी के दिल में है.

सीबीआई के लिए, शुरुआत में की गई मुंबई पुलिस जांच का वह हिस्सा सबसे महत्वपूर्ण होगा जिसमें अपराध के दृश्य से नमूने और प्रदर्शन किए गए थे. सुशांत का कमरा और कमरे में रखी हर चीज सीबीआई जांच के लिए महत्वपूर्ण होगी. सवाल यह है कि क्या सीबीआई को मौत के इस हाई-प्रोफाइल मामले में फॉरेंसिक सबूत मिलेंगे ताकि सीबीआई इस मामले को अपने नतीजे पर ले जा सके. जिस कमरे में सुशांत की मौत हुई, उस कमरे में सीलिंग फैन और बेड के बीच की कुल दूरी 5-फीट-11 इंच थी, जबकि सुशांत की ऊंचाई 5 फीट -10 इंच थी। यानी, बिस्तर पर खड़े होने के बाद सुशांत और फैन के बीच केवल 1 इंच का अंतर है.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case: क्या CBI की टीम भी मुंबई में होगी कोरेंटिन? BMC ने दिया ये जवाब

सुशांत की बहन के मुताबिक, कमरे का दरवाजा खुलने पर घर में ताला लगाने वाले और तीनों दोस्त मौजूद थे। सुशांत की लाश बिस्तर के दूसरी तरफ हवा में झूल रही थी। यानी सुशांत का शरीर न तो बिस्तर पर था और न ही उसके पैर बिस्तर की ओर थे. बिस्तर के दूसरी तरफ, जहाँ सुशांत की लाश झूल रही थी, पंखे की दूरी और ऊँचाई 8 फीट 1 इंच थी.

इस 14 सवालों का पता लगायेगी CBI की टीम

1. क्या सुशांत की मौत आत्महत्या है या हत्या?

2. यदि आत्महत्या, आत्महत्या का कारण क्या है?

3. अगर यह हत्या है, तो हत्या का कारण क्या है?

4. सुशांत की मौत में रिया चक्रवर्ती की कोई भूमिका है?

5. सुशांत की मौत में बॉलीवुड की कोई भूमिका है?

6. क्या सुशांत ने पैसों के साथ हेराफेरी की गई थी?

7. अगर उसके साथ हेराफेरी की गई तो किसने किया?

8. दिशा सलियन और सुशांत की मौतों के बीच क्या संबंध है?

9. सुशांत के कर्मचारियों की क्या भूमिका है?

10. सुशांत की बीमारी के बारे में क्या सच है?

11. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कितनी सही है?

12. प्रत्यक्षदर्शी बयान कितने विश्वसनीय हैं?

13. 8 जून को रिया और सुशांत के बीच क्या हुआ?

14. 13 और 14 जून की कहानी क्या है?

Posted By : Rajat Kumar