श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके विरोध में आज दिनभर राजस्थान बंद रहा और विरोध प्रदर्शन होते रहे. इस बीच खबर आ रही है कि गोगामेड़ी के परिवार वालों को सुरक्षा दी जाएगी. साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

श्रवण सिंह गोगामेड़ी बोले- उनके भाई सुखदेव ने पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, नहीं मिली

श्रवण सिंह गोगामेड़ी ने कहा, उनके भाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी 5 साल तक सभी पुलिस अधिकारियों के पीछे दौड़ते रहे लेकिन किसी ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ‘सर्व समाज’ का चेहरा थे और ‘सर्व समाज’ उनके समर्थन में खड़ा रहेगा.

जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाती, तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के छोटे भाई श्रवण सिंह गोगामेड़ी ने बताया, एफआईआर दर्ज करा ली गई है. हमारी कुछ मांगें हैं, अगर प्रशासन हमारी मांगें मान लेता है तो हम अपने लोगों से प्रदर्शन बंद करने का अनुरोध करेंगे.

Also Read: कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी? जिनकी जयपुर में गोली मारकर कर दी गई हत्या, CCTV फुटेज वायरल

गोगामेड़ी के हत्यारे अब भी फरार, हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित

पुलिस ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए बुधवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की. पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हमलावरों की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी और नवीन सिंह शेखावत की राजपूत नेता के घर पर मंगलवार को गोली मारकर हत्या करने वाले दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है. कहा जा रहा है कि नवीन सिंह शेखावत हमलावरों के साथ राजपूत नेता के घर गया था. उन्होंने कहा, एक आरोपी हरियाणा का है और दूसरा राजस्थान का है.

हत्याकांड के विरोध में विरोध प्रदर्शन

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राज्य में कई जगह प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों राजमार्ग ‘जाम’ कर दिया और ट्रेन भी रोकीं. राजपूत समाज के लोगों ने जयपुर सह‍ित कई शहरों में प्रदर्शन किया. गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद की घोषणा की. इस वजह से सभी बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही. राजधानी जयपुर में कई स्कूलों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की

राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस हत्याकांड के बाद राज्य के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. इससे पहले राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर ने ली हत्या की जिम्मेदारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोगामेड़ी के समर्थकों ने राजपूत नेता के परिवार के लिए 11 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.

गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई

गौरतलब है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को यहां श्यामनगर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं. सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट तक बातचीत की. इसके बाद, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. जोसेफ ने कहा कि इस घटना के बाद दो हमलावर घर से बाहर निकले और एक व्यक्ति से स्कूटी छीनकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.