दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने स्पाइसजेट फ्लाइट के एक यात्री की हरकत पर एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार उस यात्री पर कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल किया है जिसके बाद आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस और नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को नोटिस जारी किया है.

बताया जा रहा है कि मामला दिल्ली से मुंबई फ्लाइट का है जिसमें एक यात्री ने चुपचाप कुछ वीडियो बनाया जो आपत्तिजनक था. उसने फ्लाइट अटेंडेंट और कुछ महिलाओं की तस्वीरें भी लीं जिसके बाद आयोग ने एक्शन लिया है. यात्री के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया जा रहा है.

घटना दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या 157 पर हुई

आयोग द्वारा जारी नोटिस पर गौर करें तो इसमें कहा गया है कि घटना 16 अगस्त को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या 157 में हुई. वायरल वीडियो को लेकर यह आरोप लगाया गया है कि एक यात्री महिला फ्लाइट अटेंडेंट और उसकी साथी महिला की अश्लील तस्वीरें खींचने का प्रयास कर रहा था. नोटिस में कहा गया है कि जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गयी तो उसमें विमान में सवार महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं.

Also Read: नेपाली नागरिक ने एयर इंडिया के विमान में काटा बवाल, टॉयलेट का दरवाजा भी तोड़ा

डीसीडब्ल्यू नोटिस में, स्वाती मालीवाल ने मामले में दर्ज एफआईआर की एक प्रति और 23 अगस्त तक गिरफ्तार किये गये आरोपियों का विवरण मांगा. इसमें कहा गया है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कृपया इसकी वजह बताएं. मामले में विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग के द्वारा मांगी गयी है.

केबिन क्रू के एक सदस्य को अनुचित तरीके से छुआ

इससे पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है. यह घटना जनवरी में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट की उड़ान से दो यात्रियों को उतारने के कुछ महीनों बाद देखने को मिली. उस वक्त एक यात्री ने कथित तौर पर केबिन क्रू के एक सदस्य को अनुचित तरीके से छुआ. यही नहीं उसके द्वारा गलत व्यवहार भी किया गया था. फ्लाइट के उड़ने से पहले उस व्यक्ति और उसके सह-यात्री को हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा दल को सौंप दिया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

Also Read: Air India: एयर इंडिया ने 400 विमानों के लिए जेट इंजन का दिया बड़ा ऑर्डर, CFM के साथ किया करार

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

पिछले साल नवंबर को भी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद महिला की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज किया था. इसके बाद जनवरी के महीने में एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली उड़ान में शराब के नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने के मामले में डीजीसीए (DGCA) ने संज्ञान लिया था.