नयी दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश रवाना हो गयी हैं, उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी भी गये हैं. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए विदेश गयी हैं. वे दो सप्ताह तक वहीं रहेंगी. वे दोनों विदेश से लौटने के बाद संसद सत्र में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.

गौरतलब है कि सोनिया गांधी का वर्ष 2011 में अज्ञात बीमारी के बाद विदेश में आपरेशन हुआ था, जिसके बाद वे हर साल रूटीन चेकअप के लिए विदेश जाती हैं. इस बार भी वे रूटीन चेकअप के लिए गयी हैं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि सोनिया गांधी इलाज के लिए किस देश जाती हैं. पिछले दिनों दिल्ली में भी उनका चेकअप हुआ था.


Also Read: Corona Vaccine: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल फिर शुरू, MHRA ने दी मंजूरी

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है, विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अनुपस्थित रहने से संसद सत्र के दौरान विपक्ष का हमला कमजोर हो जायेगा, ऐसी आशंका जतायी जा रही है.

Posted By : Rajneesh Anand