नयी दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ स्वदेश लौट आयी हैं. उनके परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि सोनिया गांधी रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका गयीं थीं और अब वे दोनों वापस लौट आये हैं. सोनिया और राहुल 12 सितंबर को विदेश गये थे.

संसद के मानसून सत्र की अहम कार्यवाही के दौरान दोनों नेता अनुपस्थित थे, लेकिन किसान बिेल को लेकर जिस तरह विपक्ष राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर आंदोलन करना रहा है, इन दोनों नेताओं की वापसी से आंदोलन को और मजबूती मिलेगी.

Also Read: शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले और आदित्य को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा, पवार ने कहा-कुछ लोगों से ज्यादा प्यार है…

हालांकि संसद सत्र शुरू होने के बाद जिस तरह सांसद कोरोना संक्रमित पाये गये हैं संभव है कि संसद का सत्र छोटा कर दिया जाये. सोनिया और राहुल की वापसी के बाद विपक्ष सरकार को चीन के साथ संबंध को लेकर घेरेगा और सरकार से जवाब मांगेगा. वैसे भी विदेश रवाना होने से पहले सोनिया ने पार्टी की रणनीति तय कर दी थी, जिसमें भारत-चीन संबंध, कोरोना वायरस का संक्रमण और जीडीपी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना और किसान बिल का विरोध करना शामिल था.

गौरतलब है कि कृषि बिल जिस दिन राज्यसभा से पारित हुआ सदन में खूब हंगामा हुआ. उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर आठ सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित भी किया गया. जिसके बाद से विपक्ष का प्रदर्शन जारी है और निलंबन वापस लेने की मांग की जा रही है. शरद पवार ने एक दिन का उपवास रखने की घोषणा भी की है.

Posted By : Rajneesh Anand