कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़ों को छू लिया है. मगर इस बीच इस चौंकाने वाली खबर सामने आई है आपको बताएं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव में बीजेपी कैंप ऑफिस पहुंचे थे तभी बिल्डिंग कंपाउंड में एक सांप दूर से रेंगता हुआ आया, इस दौरान अफरातफरी माहौल था, बाद में सांप को रेस्क्यू कर लिया गया… देखिए वीडियो..

वहीं वोटों की गिनती से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने मीडिया के सामने कहा था कि, उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी, मगर मौजूदा स्थिति उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ नजर आ रही है, बीजेपी इस चुनाव में अब काफी पीछे छूट गई है और अब वापसी कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.