महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे और पूर्व पार्षद अभिषेक को एक व्यक्ति ने गुरुवार को शाम गोली मारी दी. फायरिंग के बाद हमलावर ने आत्महत्या कर ली. दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल घोसालकर के बेटे अभिषेक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है.

फेसबुक लाइव के दौरान विनोद घोसालकर के बेटे अभिषेक को मारी गई गोली

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दहिसर इलाके में एमएचबी कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई. घटना उस समय हुई, जब अभिषेक फेसबुक पर लाइव थे. अभिषेक ने जैसे ही लाइव खत्म किया, हमलावर ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. शिवसेना नेता को तीन गोली लगी है. हमलावर की पहचान मौरिस नोरोन्हा के रूप में हुई.


Also Read: आखिर बार-बार महाराष्ट्र क्यों आ रहे पीएम मोदी? शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बताया कारण

उद्धव गुट के नेता को गोली मारने के बाद हमलावर ने किया सुसाइड

अभिषेक घोसालकर को गोली मारने के बाद आरोपी मौरिस नोरोन्हा ने आत्महत्या कर ली. उसके शव को अस्पताल लाया गया है. वारदात के समय हमलावर के साथ ही अभिषेक फेसबुक लाइव कर रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Also Read: महाराष्ट्र: बीजेपी विधायक ने शिवसेना नेता पर थाने में कर दी फायरिंग, मारी 4 गोलियां, हालत गंभीर