देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता जा रहा है. दूसरी ओर देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमण में आ रही कमी के बाद देशभर में दोबारा स्कूल-कॉलेज खोले जाने लगे हैं. हालांकि अब भी कई राज्यों में स्कूल बंद हैं. इस बीच एक खबर सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने देशभर में फिर से स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दे दिया है.

खबर में एक टीवी चैनल के स्नैपशॉट को शेयर किया जा रहा है जिसमें टीवी एंकर और शिक्षा मंत्री की तसवीर लगी है. और उसमें खिला गया है कि सरकार ने देश भर में फिर से स्कूल -कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिये हैं. ऐसी खबर सामने आने के बाद लोग तेजी से उसे वायरल कर रहे हैं. हालांकि जब उस वायरल मैसेज की पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि खबर पूरी तरह से फर्जी है और उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने ट्वीट किया और पूरी सच्चाई से लोगों को अवगत कराया.

क्या है वायरल मैसेज में

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने जो ट्वीट किया है उसके अनुसार कुछ Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

PIB Fact Check :- पीआईबी ने जांच में पाया कि यह दावा फर्जी है. गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.

Also Read: 7th Pay Commission Latest News : चाहिए 2 लाख से अधिक की सैलरी, DA और HRA तो करें इस पद के लिए आवेदन, देखें पूरा डिटेल

मालूम हो देश की राजधानी दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज खुल गये हैं. जबकि आज से ही राजस्थान में भी स्कूल खोल दिये गये हैं. झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों में पहले ही स्कूल खोल दिये गये हैं.

हालांकि कर्नाटक, ओडिशा और बिहार में स्कूल दोबारा खुलने के बाद वहां बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये थे. कर्नाटक में तो कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश भी दे दिया गया था. उसी तरह मध्यप्रदेश में भी एक सरकार स्कूल की 10 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पायी गयीं, जिसके बाद वहां एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिये गये.

Posted By – Arbind kumar mishra