‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
School Holiday: अक्टूबर (October 2024) का महीना चल रहा है. छात्र और अभिभावक स्कूल की छुट्टियों कां इंज्वाय कर रहे हैं. यह महीना छुट्टियों और कार्यक्रमों से भरा हुआ है जो शैक्षणिक अवकाश प्रदान कर रहा है. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया जाएगा. इस साल दिवाली गुरुवार, 31 अक्टूबर को है और इस अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. कुछ राज्यों के स्कलों में त्योहार से पहले कुछ दिन की छुट्टी दी गई है. जैसे छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर 8 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं.
जी हां…छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा पिछले महीने की है. इस लिस्ट में स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियों का जिक्र किया गया है. इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा की चिट्ठी भेजी थी. इसमें दीपावली की छुट्टियों में स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी गई थी.
School Holiday Diwali 2024 : दिवाली में 8 दिनों की छुट्टी
प्रस्ताव के मुताबिक, स्कूलों में दिवाली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी गई है. इस छुट्टी के आगे और पीछे रविवार पड़ने की वजह से, छुट्टी 8 दिन का हो जा रहा है. इसका मतलब है कि इस पर्व में भी 8 दिन बच्चे परिवार के साथ त्योहार का मजा ले सकेंगे जैसाकि दशहरा में देखा गया है.
School Holiday Winter Vacation : शीतकालीन छुट्टी कितने दिनों की होगी?
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का होगा, वहीं ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्तावित है. प्रस्ताव के अनुसार कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे.
Diwali 2024 Date: दिवाली कब है ?
5 दिन चलने वाला दिवाली का पर्व इस साल 29 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा जो 3 नवंबर तक चलेगा. दीपावली का पर्व धनतेरस से शुरू हो जाता है. यह पर्व भैया दूज पर समाप्त होता है. दीपावली, लक्ष्मी पूजा 1 नवंबर को इस साल लोग मनाएंगे. कहीं-कहीं लोग 31 अक्टूबर को भी दिवाली मामने की तैयारी में हैं. डेट को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है.