यदि आप पंजाब से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां..पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्य में 1,450 पुलिस कर्मियों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान में मान ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों में 50 पद निरीक्षक के, 150 पद उप निरीक्षक के , 500 सहायक उप निरीक्षक के और 750 पद हेड कांस्टेबल के होंगे. उन्होंने कहा कि युवा ‘रंगला पंजाब’ के सपने को मूर्त रूप देने के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे, जिनके लिए सरकारी भर्ती के दरवाजे उनके लिए खोले गए हैं.

Also Read: Farmers Protest: ‘भगवंत मान में हिटलर की आत्मा’, मौत पर बौखलाये किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सुरक्षा कड़ी

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में युवाओं को समान रूप से भागीदार बनाना है. उन्होंने कहा कि अबतक राज्य सरकार पंजाब के 37,683 युवकों को सरकारी नौकरी दे चुकी है. उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड है कि सरकार ने महज 18 महीने में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इसे नजरअंदाज किया.

Also Read: ‘अरविंद केजरीवाल के पायलट बन गये हैं सीएम भगवंत मान’, गुरदासपुर में गरजे अमित शाह, कहा- जनता सिखाएगी सबक