Saraswati Puja : कल वसंत पंचमी के अवसर पर पूरे देश में सरस्वती पूजा मनायी जायेगी. माता सरस्वती विद्या की देवी हैं, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से कोई भी पूजा अच्छे से नहीं मनायी गयी. कोरोना गाइडलाइन की वजह से मूर्तियों की ऊंचाई को भी कम कर दिया गया था और पूजा के आयोजन पर भी प्रतिबंध था.


सरस्वती मां की मूर्ति बनाने वालों को उम्मीद होगी अच्छी बिक्री

चूंकि इस बार कोरोना की तीसरी लहर उतनी गंभीर नहीं हुई और अब संक्रमण के मामले भी कम हो रहे हैं इसलिए माता सरस्वती की मूर्ति बनाने वालों को यह उम्मीद है कि उनकी मूर्तियों की बिक्री इस साल अच्छी होगी.

लाॅकडाउन में नहीं सजा बाजार

बिहार, बंगाल, असम, झारखंड, ओडिशा सहित अन्य कई राज्यों में माता सरस्वती की पूजा बहुत ही धूमधाम से मनायी जाती है और पंडालों में माता सरस्वती की पूजा होती है. लाॅकडाउन की वजह से बाजार बंद रहे जिसकी वजह से मूर्तिकारों का व्यवसाय उस तरह से नहीं चल सका, जैसा हमेशा चलता है, लेकिन इस बार मूर्तिकारों को बाजार से काफी उम्मीदें हैं, ताकि उनकी मूर्तियां बिके और उन्हें आय हो.

Also Read: ई पासपोर्ट देगा हाई सिक्युरिटी, चिप में सुरक्षित होंगी अहम जानकारियां, एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा