न्यायपालिका को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने केन्द्र सरकार पर हमला किया है. राउत ने कहा कि विपक्षी नेताओं को बोलने से रोका जा रहा है. हमारी हमारी न्यायपालिका को धमकी दी जा रही है. राउत ने कहा कि अगर देश के कानून मंत्री कहते हैं कि यदि आप वह नहीं करते हैं जो हम कहते हैं, तो हम देखेंगे… संजय राउत ने पूछा है कि इसका क्या मतलब है…  संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि न्यायपालिका पर कोई दबाव नहीं है, बल्कि दबाव है.

कानूनी व्यवस्था हाथ में ले रही सरकार: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने केन्द्र पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने सत्ता हाथ में आने के बाद से न तो संसद के नियमों का पालन किया और न हीं न्यायपालिका और संविधान का. उन्होंने कहा कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी  वे सीबीआई, न्यायपालिका और ईडी में दखल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सारी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या सरकार के खिलाफ बोलना गुनाह हैं.

Also Read: Punjab: अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का एक्शन, पूरे प्रदेश में अलर्ट- इंटरनेट सेवा बंद, घर और गांव पर पहरा

माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी: संजय राउत ने कहा है कि राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे. उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है. उन्हें क्यों माफी मांगनी चाहिए? संजय राउत ने कहा कि रही बात माफी मांगने की तो बीजेपी के कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें माफी मांगनी पड़ रही है. उन्होंने माइक बंद कर दिया और मुझ जैसे लोगों को मुंह बंद करने के लिए जेलों में डाल दिया.