मोदी सरनेम मामले में विवाद अभी थमा भी नहीं है कि राहुल गांधी का एक और बयान सुर्खियों में आ रहा है. राहुल गांधी के बयान को लेकर उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट के नेता संजय राउत ने आपत्ति जताई है. संजय राउत ने राहुल के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है. सावरकर हमारी प्रेरणा हैं. हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं. राउत ने कहा कि वो इस बयान को लेकर राहुल गांधी से बात करने की कोशिश करेंगे.

सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे- उद्धव ठाकरे: राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान की निंदा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी की है. उन्होंने विनायक सावरकर पर टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना (UBT) सावरकर का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उद्धव ने कहा कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी. उद्धव ठाकरे ने कहा, वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं. सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेली. हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं. यह बलिदान का एक रूप है. हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान: राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर यह बयान तब दिया था जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो संसद सदस्यता जाने के बाद अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे जिसे सूरत की अदालत ने मानहानि करार दिया है. इसपर राहुल गांधी ने कहा था कि वो राहुल गांधी हैं, सावरकर नहीं… मैं माफी नहीं मांगूंगा. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने भी कटाक्ष किया था, अब यूबीटी के नेता भी बयान की निंदा कर रहे हैं. गौरतलब है कि कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल थी.

Also Read: कहां गया अमृतपाल सिंह? 9 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश, उत्तराखंड के इस शहर में छिपे होने का शक