‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आदतन झूठा कहा है. दीक्षित ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह पर वो मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आतिशी और सिंह ने उन पर भारतीय जनता पार्टी से पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए हैं. दीक्षित ने कहा कि वो दोनों पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेंगे. यह राशि मिलने पर पांच करोड़ रुपये यमुना नदी की सफाई और पांच करोड़ रुपये प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दान कर देंगे.
आतिशी के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस करेंगे दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा है कि बीते दिनों सीएम आतिशी और संजय सिंह मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें बीजेपी से करोड़ों रुपये नकद मिल रहे हैं. दीक्षित ने कहा वो उन दोनों के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज करेंगे.
कैसे आम आदमी है अरविंद केजरीवाल- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल कैसे आम आदमी हैं जो इतने आलीशान घर में रहते हैं? उसके आवास में एक मिनी बार है. यह अनैतिक है और सरकार के पैसे का दुरुपयोग है. अरविंद केजरीवाल अय्याशी के लिए सीएम बने हैं. उन्होंने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पहले क्यों लागू नहीं की? AAP को ग्रंथी और पुजारियों की मदद की कोई परवाह नहीं है, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए. दीक्षित ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि दिल्लीवासियों का जीवन प्रदूषित हवा के कारण 5 से 6 साल कम हो रहा है. इसके अलावा जीवनदायिनी यमुना इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि लोग अब उसे छू भी नहीं सकते. अरविंद केजरीवाल चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कह सकते हैं.’
संदीप दीक्षित ने कहा- आदतन झूठे हैं अरविंद केजरीवाल
संदीप दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि आप नेता अरविंद केजरीवाल पैथोलॉजिकल लायर यानी आदतन झूठे हैं. दीक्षित ने कहा कि बीते 13 सालों से केजरीवाल ने जितने आरोप लगाए या दावे किए उन्हें न तो वे पूरा कर पाये और न ही साबित कर सके. नयी दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी दिवंगत मां और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भी बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया है, अपने आरोपों का केजरीवाल एक भी सबूत नहीं दे सके हैं. पिछले 10 से 12 सालों से केजरीवाल ने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं.
Also Read: Delhi Election 2025: 12 सालों में कैसे AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी? कैसा रहा है अब तक का सफर