‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Sambhal Viral Video : उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह बहुत ही भयावह है. खबरों की मानें तो एक बोलेरो ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद बाइक बोलेरो में फंस गई. इतना होने के बाद कार ड्राइवर उसे घसीटते हुए दो किलोमीटर तक आगे बढ़ गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि बोलेरो ड्राइवर बाइक को घसीटते हुए ले जा रहा है. कार के नीचे से चिंगारियां निकल रही हैं. दिल दहला देने वाले वीडियो को लगातार यूजर शेयर कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं. ‘एक्स’ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर कोई कैसे इतना लापरवाह हो सकता है? आरोपी ड्राइवर ने ब्रेक क्यों नहीं लगाए? Himanshu Tripathi नाम के यूजर ने लिखा- अरे बाप रे….इतना भयावह मंजर! टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को करीब 2 किमी तक घसीटता रहा बोलेरो चालक….चार पहिया सवार हैवान की नहीं आया ज़रा भी तरस!! देखें वीडियो
पुलिस के हवाले से मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. हादसा संभल कोतवाली के मुरादाबाद के पास हुआ. शख्स अपनी बाइक से जा रहा था. इस दौरान बोलेरो चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी जिसके बाद वह बाइक से नीचे गिर गया. शख्स को गंभीर चोटें आईं, कुछ लोग उसको नजदीकी अस्पताल में लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : Viral Video : पिंजरे में डालते ही नींद से जागी बाघिन, डर से चिल्लाए लोग- अरे उठी गेलो