‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कांग्रेस ने बड़ी गहरी साजिश की है इस देश को तोड़ने की. भारत की ताकत उसकी सांस्कृतिक विविधता, एकता और अखंडता है. उस पर नस्लभेदी और रंगभेदी टिप्पणी कर कांग्रेस ने पूरे देश को कमजोर करने की कोशिश की है.
बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, हमारी मांग है कि राहुल गांधी माफी मांगें, उन्होंने सभी भारतीयों का अपमान किया है.
सैम पित्रोदा ने क्या दिया था विवादित बयान
सैम पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट में कहा था, हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूरब में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं. उन्होंने कहा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं. हम अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग धर्मों, अलग-अलग रीति-रिवाजों, अलग-अलग खान-पान का सम्मान करते हैं. इससे पहले कुछ खबरों में पित्रोदा के हवाले से कहा गया था कि उन्हें यह बात परेशान करती है कि पूरा देश राम मंदिर पर अटका हुआ है. विवादित बयानबाजी को लेकर घिरे पित्रोदा ने बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया.