मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. ताजा बयान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आया है जिसपर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता पर तंज कसा है और विपक्ष को सांप, बंदर और मेंढक बता दिया. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने उनपर कटाक्ष किया और उनके शब्दों के चयन पर प्रश्न खड़ा कर दिया.

कांग्रेस नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी. आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा… पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है. आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी. जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी.

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आगे कहा कि आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे.

क्या कहा सीएम शिवराज ने

आपको बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा और कहा कि कहा है कि जब भारी बाढ़ आती है तो सांप, मेंढक और बंदर सभी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठ जाते हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि हर कोई (विपक्ष) एक साथ आकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. चाहे कितनी भी बार एकजुट हो जाएं, कुछ नहीं होने वाला है.


230 सीटों में से 114 सीटों पर कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभरकर सामने आयी. वहीं भाजपा ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनायी लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार कई विधायकों के भाजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गयी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार फिर से बनी.