ओडिशा में रूसी पर्यटक मौत मामला: पुलिस ने होटल कर्मचारियों के दर्ज किए बयान, डीएसपी ने कही यह बात

रूसी पर्यटकों की मौत मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले में ओडिशा के डीएसपी क्राइम ब्रांच सरोजकांत मोहंती का कहना है कि होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. उन बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

By Pritish Sahay | January 1, 2023 5:01 PM
an image

ओडिशा के रायगड़ा में दो रूसी पर्यटकों की मौत मामले में पुलिस ने होटल के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच के डीएसपी सरोजकांत मोहंती ने मामले को लेकर कहा है कि पुलिस ने होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इस मामले में जांच चल रही है. यह जांच कुछ दिन और चलेगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी बात की पुष्टि करने से पहले हमें बयानों का विश्लेषण करना होगा.

गौरतलब है कि ओडिशा के होटल में 65 वर्षीय शख्स पावेल एंथोम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी से जुड़े थे. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के बाद वह पुतिन की कई मौकों पर आलोचना भी कर चुके थे. इस बात को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उनकी मौत रहस्यमय हालत में हुई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: ISRO: इस साल स्पेस में मानव भेज सकता है इसरो, अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2022

तीसरी मंजिल से गिरने से हुई थी मौत: बता दें, पावेल एंथोम की होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी थी. होटल के बाहर खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला था. घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इससे पहले पावेल के सह-यात्री व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वे होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे. उनके शव के पास शराब की कुछ खाली बोतलें भी पड़ी मिली थी.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी से जुड़े थे एंथोंम: गौरतलब है कि ओडिशा के होटल में मृत पाये गये पावेल एंथोम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी से जुड़े थे. एंथोंम व्लादिमीर क्षेत्र से सांसद थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  एंथोंम 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता बने थे. खबर है कि वह अपना 65वां जन्मदिन मनाने के लिए भारत पहुंचे थे. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि एंथोंम भले ही व्लादिमीर पुतिन की पार्टी से जुड़े थे, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति की जमकर आलोचना भी की थी. ऐसे में उनकी मौत के लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं.

Exit mobile version