Farmer Protest: किसानों का दिल्ली चलो मार्च जोर पकड़ता जा रहा है. पंजाब-हरियाणा की शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसान जबरदस्त बवाल कर रहे हैं. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े. पुलिस ड्रोन से आंसू गैस के गोले फायर कर रही है. वहीं, शंभू बॉर्डर पर बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है.