‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Reasi Terror Attack: SSP मोहिता शर्मा ने कहा, 9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, जिसकी उम्र 45 वर्ष है, को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है. खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की.
6000 रुपये लेकर आतंकवादियों को अपने घर देता था पनाह
रियासी पुलिस ने आतंकी हमले के मामले में हकीमदीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वह आतंकियों के लिए गाइड का काम करता था और 6000 रुपये में उन्हें पनाह देता था.
गिरफ्तार शख्स ने माना, उसने आतंकवादियों की मदद की थी
रियासी आतंकी हमले पर एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, हकीमदीन ने कबूल किया है कि उसने आतंकियों को गाइड के तौर पर मदद की और उन्हें पनाहगाह दिलाने में भी मदद की. उसने यह भी कहा कि वह हमले वाली जगह पर मौजूद था और उसने गोलियों की आवाज भी सुनी थी. हमले के बाद वह आतंकियों को इलाके से बाहर ले गया. अलग-अलग मौकों पर आतंकी उसके घर आए. घटना से एक दिन पहले आतंकी उसके घर पर रुके थे. उसने तीन आतंकियों के बारे में बताया. घटनास्थल की रेकी के दौरान उसने यह सुनिश्चित किया कि कोई सीसीटीवी उसे या आतंकियों को कैद न कर सके. आतंकियों ने इस मदद के लिए उसे 6000 रुपए दिए थे.
रियासी में 9 जून को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर किया था हमला
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. इस घटना में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे.